गिधौरी में बाजे गाजे के साथ महानदी में जंवारा विसर्जन किया

मदन खाण्डेकर
गिधौरी। गिधौरी के महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्रि की धुम रही और नौ दिनों तक जसगीत ,भजन का कार्यक्रम बडी ही धूमधाम आयोजन रखा गया था और चैत्र नवरात्रि के बाद रामनवमी पर जवारों (जौ) का विसर्जन ग्राम के गली मुहल्लों में होते हुए मांदर धुन पर बाजे गाजे एवं जसगीत और उत्साह साथ युवकों द्वारा बाना लिये गये थे जो एक आकर्षक का केंद्र बना रहा।
ग्रामीणों द्वारा भक्ति और आस्था से गली मुहल्ले पर नाचते गाते जवारों का विसर्जन गिधौरी के त्रिवेणी संगम महानदी में किया गया ।इस दौरान ग्रामवासी भारी संख्या में शामिल थे।