छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ की आवश्यक बैठक आज 05सितम्बर 2024गुरूवार को रायपुर में आयोजित 

(नीलकमल आजाद)

पलारी। छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के सभी सम्माननीय सदस्यों ,सभी समाज के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश पदाधिकारियों को सुचित किया जाता है कि सोमवार दिनांक 05सितम्बर 2024 गुरूवार को दोपहर 2=00 बजे रायपुर के गुरू घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर भवन रायपुर में निम्न समाजिक विषयों को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित किया गया है जिसमें आप सभी समाज के सम्माननीय अध्यक्षगण एवं महासंघ के सभी सम्मानित पदाधिकारीयों की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है कृपया समय का विशेष ध्यान रखकर आने का कष्ट करेंगें

एजेंडा 1–राजभवन में लम्बित आरक्षण संशोधन विधेयक प्रस्ताव OBC-27% ST-32%,SC-13%आरक्षण सम्बंधित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर लागू करने दबाव बनाने रणनीति तैयार करना

2–छत्तीसगढ के महापुरुषों के नाम संचालित योजनाओं को नहीं बदलने का निर्णय बाबत चर्चा

3– छग सर्व समाज महासभा से जुड़े समाज को नया रायपुर में 01 एकड़ जमीन तथा 50लाख रूपए भवन निर्माण हेतु स्वीकृत कराने सरकार से मांग करना ।

4–10जून 2024को बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय अग्नि कांड में जेल में बंद 183 निर्दोष लोगो की रिहाई बाबत चर्चा

5–छत्तगढीया चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के गठन पर चर्चा

6–आगामी अक्टूबर/नवम्बर/दिसम्बर में छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चुनाव बाबत चर्चा

6– 21अगस्त को छ ग सर्व समाज महासंघ के तत्वावधान में आयोजित भारत बंद की सफ़लता/असफलता की समीक्

7–महासंघ को और मजबूत करने संगठनात्मक चर्चा

8-अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा करना।

9–10सितम्बर को राज्यपाल महोदय/ मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने बाबत चर्चा

अतः आप सबसे आग्रह है समय निकालकर कर अवश्य आयें । धन्यवाद

 

श्रीरमेश यदू जी –प्रदेश अध्यक्ष

छ ग सर्व समाज महासंघ 9179499603/

9926160445

श्री उमाकांत वर्मा जी

प्रदेश महासचिव9754040399

प्रेषक— विनोद भारती-

प्रदेश सहसचिव -छत्तीसगढीया सर्व समाज महासंघ छत्तीसगढ़

9893531928