गिरौदपुरी में आसामाजिक तत्वों ने थोड़ी अमरगुफा का जैतखाम, समाज के लोगो में आक्रोश – चरण दास तेहरवंश

(हेमंत बघेल)
पलारी। आज पलारी ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष चरण दास तेहरवंश ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया है।
की सतनामी समाज एवम सभी मानव समाज के आस्था के केंद्र गिरौद पूरी धाम जहा बाबा शिरोमणि गुरु घासी दास जी के जन्म स्थलीय तापो भूमि में फिर से असमाजिक तत्व के व्यक्तियो के द्वारा फिर गुरुअमर दास गुफा में स्थापित जोड़ा स्वेत स्तंभ को जान बुझ कर आरी से कटा गया है एवम लोहा के गेट को भी काट कर फेक दिया है।मतलब असमाजिक तत्व के व्यक्तियो द्वारा समाज को लड़ाई के लिए उकसाया जा रहा है जो अच्छी बात नही है समाज के लोग डरपोक नही है सतनामी समाज पीठ दिखा कर भागने वाला समाज नही है आज आए दिन सतनामी समाज के आराध्य जोड़ा जय स्तंभ को आए दिन आरी से बसूला से टंगिया से काट ना गिरौदपुरी में बाबा जी के मंदिर एवम आस पास शराब मांस मटन वर्जित के बावजूद असमाजिक लोगो द्वारा घटना करके समाज को उकसाने का काम करते आ रहे है डॉक्टर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के लगा तार मूर्तियों को तोड़ना अच्छी बात नही है हम सतनामी समाज किसी भी समाज के ईस्ट देव की मूर्ति को नही तोड़े है ऐसा कही भी सुनने को नही मिला है।
समाज के लोग सभी देवी देवता को भगवान समझे है हमेशा पूजा करते आए है ।किंतु आए दिन हमारे समाज के साथ ये उपद्रव क्यों ये बहुत शर्म की बात है।सभी मानव समाज एक है सभी समाज के देवी देवता एक है कोई अलग नही है सभी का सम्मान होना चाहिए।
साथियों समाज के द्वारा दोषियों के ऊपर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है कार्य वही भी चालू हो चुका है एवम समाज एवम शासन के द्वारा तुरंत जय स्तंभ की निर्माण चालू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्या विष्णु देव साय जी को भी जानकारी हो चुका है मुख्य मंत्री जी भी समाज के लोगो को आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी के सरकार सभी समाज के मान सम्मान के साथ खड़ी है। तेहरवंश ने बताया की समाज शासन प्रशासन की राह देख रहा है तत्काल दोषियों के ऊपर कार्यवाही होना चाहिए चाहे वह असमाजिक तत्व के व्यक्ति कोई भी हो कड़ी से कड़ी सजा होना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी समाज के आस्था देवी देवता के साथ ऐसी घृणित कदम ना उठा पाए। छत्तीसगढ़ में बार बार सतनामी समाज के जय स्तंभ को तोड़ना अंबेडकर जी के मूर्ति को तोड़ना समाज के लोगो को (हरिजन शब्द से संबोधित करना )अपमानित करना समाज के लोग पूरी तरह से बौखला चुका है।यदि शासन प्रशासन तत्काल असमाजिक तत्व के व्यक्तियो के ऊपर करवाही करने में असफल होगा तो समाज खुद अपने मान सम्मान के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। दोषियों के ऊपर कार्य वही की मांग करने वाले में हीरा सिंह खंडेलवाल, खिलेन्द्र पत्रेय, महेश जांगड़े, खोजराम कोसले, निशा मारकंडे, सुरजा चेलक, रवि बंजारे, दुलारुवा मिरी, देव मीरी, सहदेव बघेल, झलारिया जांगड़े, प्रदीप बघेल, चरण दास घृतलहरे, चरण कोसले, स्वरूप घृतलहरे, विजय कोसले, रामसुंदर गायकवाड, कन्हैया लाल सोनवानी, गणेशु सोनवानी, लुडगु राम घृतलहरे, बेदराम चेलक, रामकुमार तेहरवंश, कांशी घृतलहरे, आस्करण, मनीराम बंजारे, विजय चेलक, पुरुषोत्तम बघेल, जगमोहन रात्रे, योगेश गेंदरे, हुसैन गेंद्रे, आदि बहुत संख्यक में समाज के एवम अन्य समाज के लोग भी बौखलाए हुए है।