पत्थलगांव बंधक बना के सोना रुपये की डकैती

(बबलू तिवारी)

पत्थलगांव। करमी टिकरा के चीडरा पारा में गुलाब सिंह जगत के घर रात 12 बजे घुसे अज्ञात डकैतों ने घर के 6 सदस्यों को बंधक बना तीन बजे तक लूट किया जिसमें घर मे रखे पैसे और सोना के साथ कीमती धातुओं को भी डकैत अपने साथ ले गए पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके वारदात पर पहुँच कर जांच शुरू कर डकैतों को पकड़ने के लिए सभी तरफ घेराबन्दी कर दी..