स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल में बच्चो की भर्ती लॉटरी से किया गया

(रौनक साहू)

कसडोल। शासन के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कसडोल में बुधवार को बच्चो की भर्ती हेतु लॉटरी के माध्यम से किया गया।

जिसमें कसडोल क्षेत्र के सभी अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुभांरभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन के बाद शुरू किया गया।

इसके बाद लॉटरी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा नियम एवं शर्ते बताई गई।

साथ ही कुल पात्र एवं अपात्र की जानकारी दी गई जिसमे कक्षा पहली के 50 रिक्त सीट के लिए कुल आवेदन 107 प्राप्त हुआ जिसमे 84 पात्र एवं 23 अपात्र, कक्षा दूसरी रिक्त 5 सीट कुल 27 आवेदन 7 पात्र एवं 20 अपात्र, कक्षा तीसरी रिक्त 8 सीट कुल 23 आवेदन 10 पात्र एवं 13 अपात्र , कक्षा चौथी रिक्त 6 सीट कुल 19 आवेदन 9 पात्र एवं 10 अपात्र पाया गया।

कक्षा पहली कुल रिक्त सीटों 50 में 50% सीट बालिका के लिए चयन किया गया और बालक के सीट में 25% बीपीएल परिवार और 25% एपीएल के साथ बी पी एल का चयन लिए किया गया।

इस प्रकार कार्यक्रम के इस अवसर पर सहायक जिला शिक्षाधिकारी के के गुप्ता, लॉटरी नोडल अधिकारी विकासखंड शिक्षधिकारी रमाकांत देवांगन, सहायक नोडल अधिकारी आर डी पटेल, नायब तहसीलदार कैवर्त, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य संतोष वर्मा, स्टॉफ, पालक गण एवं मिडिया प्रभारी साहेब लाल साहू, देवेंद्र साहू उपस्थित रहे। उन्होने सभी लॉटरी से चयनीत बच्चो और उनके अभिभावको को बधाईयां दी । कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से अभिभावको तक पहुंचाने के लिए प्रोजेक्टर भी लगाए गए थे। ताकि लॉटरी पुरी पारदर्शिता के साथ हो सके जिसे अभिभावको ने सराहा। एडमिशन कराने हेतु अंतिम 22 मई दिया गया है, निर्धारित तिथि तक तक प्रवेश नहीं लेने पर चयनित नाम स्वयं ही निरस्त माना जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं पालक की होगी। तत्पश्चात प्रवेश प्रतीक्षा सूची से लिया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सन्तोष कुमार वर्मा और और उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षको ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।