कोल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में एसईसीएल ने बीसीसीएल को 7-0 से हराकर जीता मैच, जीतता वही है जो खेलते सही है- समाजसेवी निशांत सिंह

संजीत सोनवानी अनूपपुर l18 जनवरी से तेलंगाना में चल रहे कोल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ मैच में एसईसीएल ने बीसीसीएल को 7-0 से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एसईसीएल की टीम ने पहले मैच में अपना दबदबा बरकरार रखा जिसके बदौलत उनकी टीम ने पहले मैच में 7-0 से बीसीसीएल को हराकर टूर्नामेंट में बराबर बने हुए हैं एसईसीएल टीम के प्रदर्शन से एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के जूनियर खिलाड़ियों जिसमें निशांत सिंह, चंदन द्विवेदी, शिवम पांडे ने पूरी टीम को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l



