क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में किंग 11 अमलाई ने मास्टर 11 को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

मुख्य अतिथि रहे- संदीप पुरी, कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे- पार्षद पवन कुमार चीनी

(संजीत सोनवानी)

अनूपपुर l नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 9 मैगजीन दफाई में 14 जनवरी को मैगजीन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया, जिसमें समापन मैच में किंग 11 अमलाई और मास्टर 11 के बीच फाइनल मैच खेला गया, वहीं टॉस जीतकर मास्टर 11 की टीम ने किंग 11 अमलाई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत किंग 11 अमलाई की टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी मास्टर 11 की टीम ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन ही बना पाए , जिसकी बदौलत फाइनल मुकाबले को किंग 11 अमलाई की टीम ने 25 रनों से फाइनल मुकाबले को जीत लिया, पूरे टूर्नामेंट में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए किंग 11 अमलाई की टीम की ओर से मुकेश यादव ने अच्छे बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लगातार रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया l वहीं फाइनल मुकाबले में अमलाई टीम की ओर से देवदास ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से सम्मानित किया गया l विजेता टीम अमलाई व उपविजेता टीम मास्टर 11 को नगद व चमतामती ट्रॉफी से सम्मानित किया गया l विजेता तथा उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार संदीप पुरी की ओर से दिया गया है वहीं विजेता तथा उपविजेता टीम को नगद का पुरस्कार पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी की ओर से दिया गया हैl

 

विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को ज्ञान हार्डवेयर के संचालक सनी गुप्ता की ओर से टी-शर्ट वितरित किया गया है l मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मनीष बूट हाउस के संचालक मनीष वाधवानी की ओर से दिया गया है l मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार शारदा जनरल स्टोर के संचालक शारदा गुप्ता की ओर से दिया गया हैl विजेता तथा उपविजेता ट्रॉफी पंकज मेडिकल स्टोर के संचालक अखिलेश सिंह व गौतम हार्डवेयर के संचालक राकेश सिंह रक्कू की तरफ से दिया गया है lमैगजीन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संदीप पुरी रहें और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए जिससे सामने वाले को अच्छा प्रतीक होता है, और कहते हैं कि जो अच्छा खेलता है जीत उसी की होती है इसलिए कहते हैं कि हारे हुए खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए समय सबका आता है l क्रिकेट प्रतियोगिता में अध्यक्ष के रूप में पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी रहे और उन्होंने कहा कि पहले तो मैं आयोजन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस छोटे से खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया है वह सराहनी है इसी तरह का आयोजन हमारे नगर परिषद बरगवां अमलाई में हमेशा होता रहे जिससे हमारे नगर के खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते रहे और मैं विजय टीम अमलाई के सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जो अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, ज्ञान हार्डवेयर एवं ज्ञान टाइल्स के संचालक सनी गुप्ता, शारदा जनरल स्टोर के संचालक शारदा गुप्ता, मनीष बूट हाउस के संचालक मनीष वाधवानी, अभय क्रेटरस के संचालक अजीत गुप्ता, प्रदीप सिंह,अजय यादव, ताज खान रहे, पूरे टूर्नामेंट में मैच का आंखों देखा हाल अनिल कुमार केवट द्वारा निभाया गया है उनके साथ स्कोरर की भूमिका अभी सिंह ने निभाई है, साथ ही आयोजक समिति से विक्की चौहान, निक्की सिंह, पिंटू सिंह,सावन रजक,मुकेश यादव, विक्रम सिंह,सुभाष गुप्ता, आशुतोष, गोलू,छोटू,सनी, करन, देवदास, सोनू सहित नगर परिषद बरगवां अमलाई के दर्शक गण उपस्थित रहे l

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में किंग 11 अमलाई ने मास्टर 11 को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में किंग 11 अमलाई ने मास्टर 11 को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

इन्हें भी पढ़े