वर्तमान परिवेश में बच्चो के लिए खेल अति आवश्यक है: शैलेन्द्र
(पंकज कुर्रे)
Pamgarh News। देश के राष्ट्रीय पर्व 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आदर्श युथ और स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ग्राम पकरिया झूलन में एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदर्श युथ और स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों एवं सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। प्रतियोगिता में पकरिया, पामगढ़, अकलतरा और जांजगीर की फुटबॉल टीम ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल मैच में अकलतरा ने जांजगीर और पामगढ़ ने पकरिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले में पामगढ़ की टीम ने 1-0 से अकलतरा को हराकर इस प्रतियोगिता के विजेता बने। इस अवसर पर आदर्श युथ & स्पोर्ट्स क्लब पकरिया के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंगसार्वा ने कहा की आजकल बच्चे और युवा मोबाइल की लत और कई तरह के दुर्व्यसनों के कारण मैदानी खेलों से दूर हो रहे है जिसके कारण कम उम्र में ही शारीरिक और मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे है। हमारे ग्रुप के द्वारा बच्चों को खेल से जोड़कर शारीरिक और मानसिक विकास के साथ स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने का प्रयास हमेशा से किया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी टीम को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में सूरज यादव, रामकिशोर, सन्नीदेओल, विक्की, सुरेश, सूरज, श्यामकिशोर, चिंटू, मुकेश, प्रियांशु, रामेश्वर, अमन, सूरज नेताम, रितेश, पंकज, गौतम, यश, हिमांशु, दिनेश का सहयोग रहा।