समर कैंप में थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर लाल सिन्हा ने कानून व यातायात के नियमों की दी जानकारी

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार ( ब) में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें प्रतिदिन बच्चे उत्साहित होकर विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। समर कैंप में प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी , स्काउट गाइड से शाला व व्यक्तिगत सुरक्षा की जानकारी दी गईं है।

इसी क्रम में कैंप के चौथे दिन थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर लाल सिन्हा उपस्थित हुए जिन्होंने बच्चों और पालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी साथ ही बच्चो के अधिकार कर्तव्य और कानून की जानकारी दी उन्हें गुड टच बैड टच,मोबाइल के दुरुपयोग, नशा से दूर रहने व अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी।

बच्चो ने मतदाता जागरूपता हेतु रंगोली भी बनाई और पालकों को मतदाता शपथ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर शाला की प्रधान पाठिका  ममता डहरिया संकुल प्राचार्य सेवक राम राठौर संकुल समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी शिक्षक  धनराज थवाईत, कौशल्या सिन्हा, प्रेमलता कुर्रे ,आकांक्षा तिवारी नटवरलाल कुर्रे शाला समिति अध्यक्ष योगेश वानी एवं बड़ी संख्या में पालक व छात्र छात्राएं  उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े