अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 कोचिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(रौनक साहू)

भाटापारा। अभियान सृजन” के तहत सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.04.2024 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा सुरखी रोड भाटापारा में ओव्हर ब्रिज के नीचे एवं पुराना सब्जी मंडी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से ₹6600 कीमत मूल्य का कुल 60 पाव देशी मसाला शराब जप्त किया गया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 202/2024 एवं 203/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. करण सावरा पिता शत्रुहन उम्र 22 साल निवासी ग्राम हथबंद थाना हथबंद
2. विक्की सांवरा पिता सोनी सांवरा उम्र 20 साल निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा

इन्हें भी पढ़े