होली के मद्देनजर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। होली के पावन पर्व को लेकर थाना सुहेला में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इस बैठक में थाना प्रभारी और नायाब तहसीलदार ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे होली का त्योहार शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाएं, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे। उन्होंने खासतौर पर यह भी अपील की कि कोई भी व्यक्ति किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग न लगाए और सभी लोग आपसी सद्भावना के साथ इस पर्व का आनंद लें।

शांति समिति की बैठक में स्थानीय लोगों को यह भी समझाया गया कि होली का पर्व रंगों के साथ खुशी और उल्लास का प्रतीक है, न कि किसी प्रकार के तनाव या विवाद का। इस अवसर पर सभी ने थाना प्रशासन द्वारा की गई अपील का समर्थन किया और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।

सुहेला थाना प्रभारी नरेश दीवान ने बताया लोगों से शांति से होली पर्व मनाने की अपील की गई है अनावश्यक डी जे ना बजाएं, तीन सवारी ना चले, आने जाने वालों को अनावश्यक गुलाल ना लगावे, अवैध रूप से शराब को रोक लगावे, समिति बनाकर गांव में कठोर कदम उठाए ताकि गांव की प्रतिष्ठा बची रहे, नए-नए सरपंचों को कोटवार के माध्यम से मुनादि करने की जानकारी दी गई शांतिपूर्वक होली मनाना है शासन द्वारा समय समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देश का पालन करना है शांति समिति की बैठक में लगभग 30 ग्रामों के प्रतिनिधिगण शामिल हुए l

इन्हें भी पढ़े