पोला, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी ने सरपंच और कोटवारों का लिया बैठक

(हेमंत बघेल)
कसडोल। आगामी पोला, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी त्योहार के मद्देनजर कसडोल थाना प्रभारी योगिता बालि खापर्डे द्वारा नगर के सतनाम भवन में तहसीलदार विवेक पटेल की मौजूदगी में क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों सहित कोटवारों की बैठक रखा गया। बैठक में मुख्यरुप से थाना अंतर्गत सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि, सरपंच और कोटवारों को बैठक में बुलाकर क्षेत्र में होने वाले सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों, ग्राम में होने वाले लड़ाई झगड़े के बारे में थाना एवं समाधान सेल के मोबाइल नंबर पर सूचना प्रदान करने को कहा। साथ ही आगामी त्यौहार पर कोई घटना घटित होती है या फिर कोई और जानकारी है तो तत्काल सूचना देने को कहा गया। साथ ही समाधान सेल का नंबर भी दिया। साथ ही वर्तमान में ठगी की घटना, सायबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी बताया गया साथ ही पैसा दोगुना करने के नाम पर ठग रहे हैं उनसे बचने के बारे में भी अवगत कराया गया। बालिग बच्चों को स्कूल आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही हो उसकी जानकारी देने को कहा। इसके अलावा वाहन चला रहे हैं तो किस तरह से गाड़ियां चलानी है हेलमेट पहनने जरूरी है
तीन सवारी न चले इसके बारे में लोगों को बताया गया है साथ ही हर गांव में महिला कमांडो की गठन करने को कहा गया। वही क्षेत्र से आए सरपंच और कोटवारों ने अपने-अपने गांवों में हो रही समस्याओं को अवगत कराया। जिसमें थाना प्रभारी ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल देने को कहा ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की घटना को रोका जा सकें। इसके अलावा थाना प्रभारी ने छोटी घटनाओं को गांव स्तर पर निपटारा करने को कहा और अपने अपने गांव में
शराब बंद करवाने महिला कमांडो को गठन की बात कहते हुए बैठक को समापन किया। वही बैठक में मुख्यरूप से थाना प्रभारी योगिता बालि खापर्डे, तहसीलदार विवेक पटेल, कटगी मंडल अध्यक्ष अंजीव जायसवाल, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष साहेब लाल साहू, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार मिश्रा, पत्रकार प्रवीण डोमने, समेश्वर कमलवंशी, हेमंत बघेल, विजय साहू, सहित बड़ी संख्या में सरपंच और कोटवार मौजूद रहें।