कोसला सोसायटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

(पंकज)

 


पामगढ़। राष्ट्रीय पर्व “स्वतंत्रता दिवस” के पावन अवसर पर कोसला सोसायटी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां भारती, छत्तीसगढ़ महतारी, एवं छत्तीसगढ़ के निर्माता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चलचित्र पर माल्यार्पण किया गया।


 


इसके पश्चात समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, मौजूद सभी पदाधिकारी व गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान जन गण मन गाकर तिरंगे को सलामी दी।इसके साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत सेवा सहकारी समिति कोसला परिसर में मौजूद सभी पदाधिकारी व गणमान्य लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्ष भी लगाए गए।

 

इस सुअवसर पर प्रमुख रूप से समिति के प्राधिकृत अधिकारी देवेश चतुर्गोष्ठी, राजेन्द्र कौशिक, सहकारिता विस्तार अधिकारी देवेन्द्र कुमार टाण्डे, भारत भूषण शर्मा, समिति के वरिष्ठ कृषक दुर्गेश्वर तिवारी, भाजपा मंडल पामगढ़ महामंत्री सुधीर तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, सरपंच राजकुमार नारंगे, उप सरपंच योगेश कुमार साहू, पूर्व प्रबंधक त्रिलोकी नाथ तिवारी, पूर्व सदस्य राम प्रसाद कुर्मी, रंजित साहू, झाड़ू राम, कन्हैयालाल साहू, फिरत राम कुर्मी(पंच), बसंत कुमार, विनोद कश्यप, चंदराम कश्यप, राजकुमार साहू, कमलेश कश्यप (पंच), उदल कश्यप, गौरव तिवारी, रमेश कुमार कश्यप(पंच), मिलाप साहू (पंच) एवं कार्यक्रम के आयोजक प्रबंधक रितेश तिवारी, सुखदेव पटेल, रवि वर्मा, ओम् प्रकाश पटेल, बुधाराम साहू तथा कार्यक्षेत्र ग्रामों के कृषकगण, वरिष्ठ जन, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।