पीएमश्री स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, प्राचार्य ने किया ध्वजारोहण

(मानस साहू)

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्कूल कसडोल में स्वतंत्रता दिवस के शुभउत्सव पर संस्था के प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान व राज्यकीय गीत गाकर तिरंगे झंडे की सलामी ली गई। बच्चों द्वारा गीत,कविता, भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश शंकर साहू ने वीर जवानों को स्मरण कर उनके तरह ही बनने व देशभक्ति की सेवा के लिए बच्चों को प्रेरित किए साथ ही संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने भी शुभकामनाएं देते हुए वीर शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को देश सेवा के लिए अमूल्य माना ,उनके कदम से कदम मिलकर हम सभी भी देश सेवा अपने आप से,अपने घरों से,विद्यालय से स्वच्छता हो,किसी की मदद हो,नशे से दूर करना हो,यातायात के नियमों का पालन हो करके देश सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान कर सकते हैं साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सी आर साहू, वरिष्ठ व्याख्याता के पी साहू एवं सेवानिवृत्त शिक्षक डी आर यादव ने भी बच्चो को शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात हाउस वाइस अरपा,इंद्रावती, महानदी एवं शिवनाथ के बच्चों का तिरंगे की सम्मान में हर घर तिरंगा संदेश देने भव्य तिरंगा रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए संदेश दिए कि हर घर तिरंगा फहराएं और वीर शहीदों को याद करते हुए देश सेवा में आगे आएं, स्थानीय वीर पुत्र शहीद संत राम साहू अमर रहे की गूंज भी नागरिकों में देशभक्ति का अलख जगा दिया।विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन सुश्री मीना ठाकुर,पूजा अंबष्ट,केशर पटेल एवं दिनीशा साहू के कुशल निर्देशन में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नशा मुक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत स्लोगन,निबंध,चित्रकला एवं सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता जिसमें बच्चों ने पक्ष और विपक्ष के माध्यम से अपनी बात रखी तथा संदेश दिया कि हमें अपने जीवन की सुरक्षा के लिए स्वयं आगे आना चाहिए तथा यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन की सुरक्षा करनी चाहिए ।अंत में बच्चों को मिठाई, सेव बूंदी प्रसाद के रूप वितरण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य ,जनभागीदारी समिति सदस्य और सभी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन्हें भी पढ़े