भारतीय रेडक्रॉस द्वारा 108 स्टॉफ को दिया गया फर्स्ट एड रिफ्रेशर ट्रेनिंग, आपातकाल में मरीजों की सहायता का सिखाया पाठ

(हेमंत बघेल)

कसडोल। बीते दिवस भारतीय रेडक्रास द्वारा एकदिवसीय इमरजेंसी फर्स्ट ऐड का ट्रेनिंग जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में दिया गया। इस दौरान मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ साहिल द्वारा ट्रेनिंग प्रदान किया गया। आपको बता दे कि ट्रेनिंग में मुख्य रूप से किन परिस्थितियों में मरीज को सीपीआर प्रदान करने के अलावा फैक्चर की स्थिति में मरीज का उपचार करना है, इलेक्ट्रिक शॉट चोकिंग सहित अन्य बिंदुओं पर ट्रेनिंग दिया गया। उल्लेखनीय है कि आमजनता के द्वारा जैसे ही 108 कॉल सेंटर के माध्यम से किसी भी दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही दुर्घटना स्थल पर संजीवनी 108 एम्बुलेंस पेशेंट को लेने के लिए पहुंच जाती है। इमरजेंसी के समय मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए, कैसे सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सके। यह ट्रेनिंग में मुख्य रूप से जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान 108 के समस्त ऑफ ड्यूटी स्टॉफ मौजूद रहें।