भारतीय पहलवान रिंकू सिंह धार्मिक नगरी शिवरीनारायण पहुंचे , भगवान शिवरीनारायण दर्शन किएं

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी । पवित्र धार्मिक भूमि भगवान शिवरीनारायण जी का आशीर्वाद कृपादृष्टि और दर्शन पाने के लिए देशभर से श्रद्धालु वर्षभर शबरी की जन्मभूमि शिवरीनारायण आते हैं इसी तारतम्य में विगत दिनों वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेमेंट wwe में कई दिग्गजों को धूल चटाने वाले भारतीय पेशेवर पहलवान रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान एक दिवसीय प्रवास पर शिवरीनारायण धाम पहुंचे पहुंचे । सबसे पहले रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान जी ने नगर के मुख्य मंदिर शिवरीनारायण भगवान मंदिर में भगवान शिवरीनारायण जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर के संबंध मे जानकारी प्राप्त किया। शिवरीनारायण भगवान मंदिर के मुख्य पुजारी पं.वीरेंद्र तिवारी भोगहा पं.हरीश तिवारी भोगहा ने वीर महान जी को पूजन कराया और मंदिर के बारे मे विस्तार से बताया।कि शिवरीनारायण भगवान जी के ऊपर बहुत पहले से अगाध आस्था और श्रद्धा थी यहां आकर और बढ़ गया।रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान ने शिवरीनारायण भगवान जी का दर्शन पूजन किया इस दौरान उनके साथ शिवरीनारायण भगवान मंदिर के पुजारी पं. वीरेंद्र तिवारी भोगहा, पं. हरीश तिवारी भोगहा, आशीष तिवारी, समाजसेवी राजेश अग्रवाल, अभिनव तिवारी आनंद केशरवानी, अमित तिवारी मारुतिधाम रक्ष्वीर तिवारी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।