इलाज को तरसती रही घायल गौमाता सूचना पर भी नहीं पहुँचे पशु

(रौनक साहू)

चिकित्सक, सरकार की गौ सेवा सुरक्षा महज़ दिखावा: मनीष

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौ-सेवा सुरक्षा संरक्षण को उनके ही अधिकारी-कर्मचारी अपने कृत्यों से पलीता लगा रहे है। विदित हो कि एक दिन पूर्व भटगाँव से बिर्रा के बीच महानदी पुल पर एक गौ माता को कोई अज्ञात वाहन अपनी चपेट में लेके दुर्घटना कर देने से गौ माता के दोनों पैर कुचलने से बुरी तरह से घायल होकर चलने में असमर्थ होने के कारण घटना स्थल पर ही बिना खाए पिये पड़ी है। उक्त मार्ग पर निजी कार्य से अपनी माँ के साथ गुजर रहे मनीष पड़वार घायल गौमाता को देखकर वहाँ रुककर इलाज का मदद करने पशु सहायता वाहन (1962) पर डायल कर तथा विभिन्न पशु चिकित्सकों को उनके मो . न. 9826151076 , 1962 (28 बार ) , 9424251103 (3बार ) , 8103380224, 9303123997 (4 बार ) 7713523800 से अनेक बार डायल करके घायल गौमाता की इलाज करने निवेदन किया गया , परन्तु एक भी पशु चिकित्सक इलाज हेतु नहीं पहुँचने पर यथा संभव मदद कर घर चला आया । एक ओर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गौ सेवा सुरक्षा संरक्षण हेतु महत्वाकांक्षी योजना संचालित कर रही है , वही उनके कि अधिकारी कर्मचारी अपनी आचरणों से इस योजना पर सफल क्रियान्वन को पलीता लगाकर सरकार की छबी को धूमिल कर रहे है । ऐसे संवेदनहीन एवं लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करने की माँग किया है।