अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को विकासखण्ड स्तर पर चैतन्य कालेज परिसर पामगढ़ में सम्पन्न

(पंकज कुर्रे )

 

पामगढ़ / कलेक्टर महोदय जिला जांजगीर-चांपा के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को विकासखण्ड स्तर पर चैतन्य कालेज परिसर पामगढ़ में “योगा संगम” एवं “हरित योग” थीम पर प्रातः 7.00 बजे से आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय / गैर शासकीय संस्थाओं द्वारा योग सत्र आयोजित किये गये एवं योगाभ्यास स्थल पर उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी/कर्मचारीगण, महाविद्यालय के स्टाप एवं छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया।उक्त विकासखण्ड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेषराज हरबंश विधायक विधानसभा क्षेत्र पामगढ़, संतोषी मनोज रात्रे जि.पं. सदस्य, प्रीति अजय दिव्य जि.पं. सदस्य, प्रमिला अजय साहू जि.पं. सदस्य, मानेश जांगड़े अध्यक्ष प्रतिनिधि ज.पं. पामगढ़, अश्वनी कुर्रे, सभापति ज.पं. पामगढ़, शहरलाल साहू सभापति, ज.पं. पामगढ़, गौरी छोटू जांगड़े अध्यक्ष नगर पंचायत पामगढ़ तथा पार्षदगण नगर पंचायत पामगढ़ एवं वरिर्दुरहमान शाह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़, मणिशंकर कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. पामगढ़, डी.एल. सोनवानी अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.यां. सेवा), मोहन कौशिक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्रजमोहन सिंह परस्ते, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पामगढ़, मुकेशपुरी गोस्वामी, वि.वि.अधिकारी एवं जनपद पंचायत पामगढ़, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पामगढ़, नगर पंचायत पामगढ़ के कर्मचारीगण तथा विरेन्द्र तिवारी प्राचार्य चैतन्य कालेज पामगढ़ एवं कालेज स्टाप एवं छात्र-छात्राएं तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े