ईमानदारी का दिया परिचय एटीएम में छुटा 10 हजार रुपया बैंक मैनेजर को लौटाया, ब्रांच मैनेजर ने की तारीफ

(रौनक साहू)
कसडोल। क्षेत्र में आज भी ईमानदार व्यक्ति की कमी नहीं है।ऐसे ही ईमानदारी का परिचय देते हुए शुक्रवार को पारस नगर सेक्टर 2 निवासी मनोज विश्वकर्मा ने भारतीय स्टेट बैंक के ए टी एम में किसी का दस हजार रुपए निकला पैसा बैंक मैनेजर के हवाले किया।
जिसका बैंक मैनेजर जवाहर लाल पटेल ने काफी सराहना किया। पारस नगर सेक्टर 2 निवासी मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार को करीब 12 बजे अपना नया ए टी एम कार्ड का पिन कोड नंबर बनाने के लिए मेन रोड गौरव पथ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ए टी एम में गया जहां कोई व्यक्ति नहीं था लेकिन ए टी एम में पहले से किसी का दस हजार रुपए निकला पड़ा था।
जिसे देख उक्त व्यक्ति ने मीडिया को बताया गया जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कसडोल के ब्रांच मैनेजर को पूरी बातें बताते हुए दस हजार रुपए उनके सुपुर्द कर दिया गया। जिस पर भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर जवाहर लाल पटेल ने मनोज विश्वकर्मा की ईमानदारी का काफी सराहना किया।