भीषण गर्मी में पानी कि किल्लत दूर करने जुटा नपा अमला

(राकेश चंद्रा)
बिजुरी। कोयलांचल नगरी बिजुरीक्षेत्र में पानी कि समस्या लोगों के लिए सदैव बनी रहती है।
कारण क्षेत्र कि समस्त संचालित व बंद पड़ चुकी खदानें भूमिगत परियोजना की हैं।
लिहाजा क्षेत्र का जलस्तर बहुत निचले स्तर तक जा पहुंचा है। यही वजह है कि कोयलांचल नगरी बिजुरी एवं आसपास के विभिन्न नगरीय वार्डों में पानी कि समस्या वर्ष के बारह माह बना रहता है। वहीं गर्मी के मौषम में सूर्य के तापमान का पारा चढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों में यह समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण करने लगता है।
स्थानीय निकाय द्वारा कि जाती है जलपूर्ति-
नगर कि सबसे बडी़ समस्या जल समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा पाईप लाईन विस्तार कर एवं टैण्कर के माध्यम से लोगों को प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराया जाता है। जो मौजूदा स्थिती में स्थानीयजनों के लिए किसी राहत से कम नही।
वहीं नगर पालिका अध्यक्षा, उपाध्यक्षा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने भीषण गर्मी को भांपकर पूर्वत ही दर्जनों नपा कर्मियों कि तैनाती सिर्फ पेयजल समस्या के निदान में किया गया है। ताकि कोयला उत्पादन वाले इस कोयलांचल क्षेत्र के किसी भी भू-भाग के रहवासियों को पानी कि संकट से जूझना ना पडे़।
पानी कि समस्या पर तत्काल दौड़ रहे हैं नपा कर्मी-
क्षेत्र में पानी कि किल्लत से लोगों को जूझना ना पडे़। इसके लिए भिन्न-भिन्न वार्डों में नपा द्वारा कराए गए बोरवेल सहित, फिल्टर प्लांट पर प्रथम प्राथमिकता देने का निर्देश नपा अधिकारी ने इलेक्ट्रिकल कर्मियों को दिया गया है। ताकि किसी तरह से कि समस्या होने पर यह कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचकर समयावधि में बिगड़ी समानों को सुधारकर अथवा जरूरत के हिसाब से बदलकर लोगों को सहूलियत प्रदान कर सकें। वार्ड क्रमांक 15 स्थित बहेराबांध फिल्टर प्लांट में गत दिवस ऐसी ही स्थिती निर्मित हो चली थी जिस पर जानकारी मिलते ही मुख्य नपा अधिकारी अधीनस्थ कर्मियों सहित पहुंचकर विस्तारित टूटी पाईप लाईन को निकलवाकर नया पाईप लगवाकर लोगों को त्वरित राहत देने का कार्य किए। जिससे क्षेत्र के लोगों में नपा अधिकारी के प्रति हर्ष व्याप्त है।
चुनावी काल में भी नपा अधिकारी के कार्यों का नगरवासियों द्वारा किया गया प्रशंसा-
19 अप्रैल को सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू द्वारा नगर सहित मतदान स्थल को सुदृढ़ करने में किसी तरह कोरी कसर नही छोडी़ थी। यही वजह रहा है कि नगर बिजुरी क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद नगरपालिका बिजुरी के मुख्य नपा अधिकारी कि बिजुरी क्षेत्र के गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक नगरवासी खुलकर प्रशंसा करने से थक नही रहे हैं।