शा.प्रा.शा.बोहारडीह में न्योता भोज कराया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। शाला के नवाचारी शिक्षक घनश्याम दिनकर द्वारा प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को खीर, पुडी, पापड और फल बांटकर न्योता भोज का आयोजन किया गया ।

आपको बता दें कि बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट अतिरिक्त आहार का लाभ देने हेतु

सरकार ने स्कूलों में ‘न्योता भोजन’ की शुरुआत की है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति, संगठन या फिर समाज के लोग सरकारी स्कूलों में भोज दे सकेंगे. न्योता भोजन का उद्देश्य भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि, समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करना है।

इस कार्यक्रम मे कोई भी व्यक्ति जब चाहे न्योता भोज के लिए तीन दिन पहले जानकारी देंगे और भोज के दिन स्वंय रहकर बांट भी सकते है।

आज के कार्यक्रम में शाला समिति के अध्यक्ष  उमाशंकर चौहान वार्ड पंच,  मनहरण, प्रधान पाठक दिलीप कुमार कटियार और पालक उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े