वेष बनाना सरल किंतु सच्चा साधु होना महा कठिन –भाई श्यामसुंदर पटेल
सच्चे साधु से मिलने पर कार्य में हानि नहीं होती— भाई श्याम सुंदर पटेल
मदन खाण्डेकर
बिलाईगढ। ब्लॉक मुख्यालय बिलाईगढ़ के टिकरीपारा में सप्त दिवसीय राम कथा शिव शक्ति महिला समिति द्वारा आयोजित है। कथा के पंचम दिवस सुंदरकांड की चौपाई एहि सन हठि करिहऊं पहिचानी। साधु ते होइ न कारज हानी।। की व्याख्या करते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध मानस प्रवक्ता बांस उरकुली निवासी भाई श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि सच्चे साधु के मिलने पर अवश्य उनका संग करना चाहिए। सच्चे साधु के पास जाकर मिलने से कार्य में किसी प्रकार की हानि नहीं होती ।किंतु आजकल सच्चे साधु का मिलना कठिन है। साधु का वेष बना लेना बड़ा सरल है। सच्चे साधु होना एवं साधुता का व्यवहार करना बड़ा कठिन है। हमारे इस भारत देश के प्रसिद्ध संत कबीरदास जी ने क्या सुंदर कहा है — साधु मार्ग कठिन धर्मदासा। रहनि रहे तो साधु सुवासा।। पांचो इंद्रिय सम करि राखे ।नाम अमिरस निसि दिन चाखे।
मानस प्रवक्ता भाई श्याम सुंदर पटेल ने श्रोता समाज को कथा सुनाते हुए और बताया कि आजकल विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है। वर्तमान में साधु के वेष में अधिकांश ठग ही मिलते हैं। एकाएक किसी वेषधारी पर विश्वास नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर काफी नुकसान हो सकता है। किसी की सहायता करनी ही है तो अपने ही गांव मोहल्ला के अंधे लूले लंगड़े का सहायता करना सबसे ज्यादा उपयुक्त एवं कल्याणकारी है।
व्यास पंडित बद्रीप्रसाद जी दुबे, चैतूराम राकेश घुलबाई राकेश दंपति से विधि विधान पूर्वक पूजा यज्ञ आदि को संपन्न करा रहे हैं ।कथा के पंचम दिवस ग्राम बेलटिकरी से डोल कुमार जायसवाल, बांसउरकुली से संतोष यादव गुरुजी, खुरसूला से नवधा पटेल, धारशिव से तेरस बाई प्रजापति ,कुम्हारी से अमृत लाल पटेल एवं बिलाईगढ़ से मुरारी लाल देवांगन ने सुमधुर भजनों के साथ मानस गायन कर श्रोता समाज को भाव विभोर कर दिये।

