ग्राम खपराडीह के निर्विरोध उपसरपंच बने जयवर्धन राय

(मानस साहू)

कसडोल/बैजनाथ। विकासखंड कसडोल के ग्राम खपराडीह में बीते बुधवार को उपसरपंच का निर्वाचन हुआ। जिसमें वार्ड क्रमांक 5 से निर्वाचित पंच जयवर्धन राय को ग्राम खपराडीह के निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया। ग्राम पंचायत खपराडीह के जनता के बीच में अपनी छवि मजबूत करते जनता के लोकप्रियता हासिल करते हुए, कामों के प्रति कर्मठ, जागरूक, शिक्षित, युवा जयवर्धन राय ने अपनी ग्रामवासियों के बीच अपनी छवि मजबूत बनाते हुए उपसरपंच पद पर निर्विरोध चुने गए।

ग्राम पंचायत खपराडीह में नव निवार्चित सरपंच श्रीमती रंजिता किशन राय एवं पांचों वार्ड 01 लक्ष्मी रामनारायण यादव, वार्ड 02 हीरा बाई यादव वार्ड 03 राहुल राय वार्ड 04 अकीला बशीर मोहम्मद वार्ड 05 जयवर्धन राय वार्ड 06 शोभा शंभू यादव वार्ड 07 कृष्ण यादव 08 से कुंवार बाई रमेश खूंटे वार्ड 09 प्रकाश महिष वार्ड 10 आरती तुलसी राय निवार्चित हुए है जिनके उपस्थिति पर विजय रैली निकाली गई और जनताओं का आभार व्यक्त किया। उपसरपंच के निर्विरोध चुनाव के बाद नव निर्वाचित उपसरपंच जयवर्धन राय ने जनताओ का आभार व्यक्त किया और कहा कि आपका आशीर्वाद और प्यार सदा बना रहे मैं जनता के विश्वास में खरा उतरूंगा और अपने गांव के विकास का करने का वादा किया। गांव के लोगों में बहुत उत्साह रहा गांव में विजय रैली निकल जयवर्धन राय द्वारा सभी माता पिता बड़े बुजुर्गो युवा सभी ग्रामवासियों का चरण स्पर्श करते हुये धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। ग्रामवासीयों द्वारा सभी नव निर्वाचित सरपंच रंजिता राय उपसरपंच जयवर्धन राय और समस्त पांचों का उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

इन्हें भी पढ़े