बटुराबहार में गांधी-शास्त्री जयंती पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

(बबलू तिवारी)
जशपुर। भारत माता के लाल, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बटुराबहार में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर सालिक साय शामिल हुए। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती पुष्पा बाज, उप सरपंच श्रीमती संतरा बाई नेताम, बीडीसी सुखसागर नेताम, निरंजन बंजारा, दसरू बाज, सत्यानंद बंजारा, तीरथ राम, कीर्ति कुमार, चैतन्य, बक्शी बंजारा, भूषण बंजारा, अमरजीत बाज सहित समस्त समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में देवतुल्य आमजन उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सालिक साय ने इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनसे सीधा संवाद किया। खिलाड़ियों ने अपने प्रिय नेता से सीधे संवाद कर खुशी जाहिर की और कहा कि ऐसे अवसर युवाओं को और अधिक प्रेरित करते हैं।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय समिति और ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।