ग्राम लोहर्सी में 18 जनवरी को होगा कन्नौजिया कुर्मी एकीकरण महाधिवेशन
(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। कन्नौजिया कुर्मी समाज में व्याप्त बिखराव, आपसी मतभेद और विघटन को समाप्त कर सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कन्नौजिया कुर्मी समाज की आम जनता द्वारा कन्नौजिया कुर्मी एकीकरण महाधिवेशन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह महाधिवेशन 18 जनवरी 2026, रविवार को ग्राम लोहर्सी (खरौद) में आयोजित होगा। आयोजकों के अनुसार यह महाधिवेशन किसी एक संगठन, व्यक्ति या गुट का नहीं, बल्कि समाज की आम जनता का अधिवेशन है। कन्नौजिया कुर्मी युवा संगठन एवं कुर्मी एकता संघ केवल मंच प्रदान कर रहे हैं, जबकि वास्तविक आयोजक समाज के आप और हम स्वयं हैं।
इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, क्षेत्रों और विचारधाराओं को एक मंच पर लाकर आपसी भेदभाव, पक्षपात और विघटन को समाप्त करना तथा समाज को एक सशक्त, संगठित और सकारात्मक दिशा प्रदान करना है। विशेष बात यह है कि यह महाधिवेशन किसी बंद कमरे, होटल, ढाबे या रात के अंधेरे में नहीं, बल्कि दिन के उजाले में खुले मंच पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जा रहा है। इसमें किसी राजनीतिक नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है, न ही किसी विशेष गुट या व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। यहां समाज की आम जनता ही विचार-विमर्श करेगी और जो भी निर्णय होगा, वह सर्वसम्मति से मान्य होगा। महाधिवेशन के दौरान समाजहित से जुड़े विभिन्न ज्वलंत विषयों पर गंभीर और सार्थक चर्चा की जाएगी। आयोजकों ने विशेष रूप से समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं मातृशक्ति (माता-बहनों) से सादर अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने विचार निर्भीकता एवं सम्मान के साथ रखें। मातृशक्ति की भागीदारी को इस अधिवेशन में विशेष महत्व दिया जाएगा और उनके विचारों को पूरे सम्मान के साथ सुना जाएगा। कन्नौजिया कुर्मी युवा संगठन एवं कुर्मी एकता मंच ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक अधिवेशन को सफल बनाएं और समाज को एकजुट, संगठित एवं मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं।

