ग्राम बैजनाथ में उत्साह के साथ मनाया गया कर्मा जयंती, साहू समाज के लोगों ने की पूजा-अर्चना

(मानस साहू)
कसडोल। विकासखंड कसडोल अन्तर्गत आदर्श ग्राम बैजनाथ में मां कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर बड़े हर्षोल्लास के साथ साथ जयंती मनाया गया। इस दौरान पूरे गांव के लोग मिलकर माता कर्मा की पूजा आराधना की।

पूजा के एकत्रित साहू समाज के लोग
पूजा के एकत्रित साहू समाज के लोग

आपको बता दे कि अंचल में कर्मा जयंती गांव-गांव में बड़े धूमधाम से मनाया गया है। उल्लेखनीय है कि माता कर्मा साहू समाज की आराध्य कुलदेवी है, माता कर्मा भगवान श्री कृष्ण की अन्यय भक्त थी साथ ही माता कर्मा खिचड़ी खिलाया करती थी, जिसके उपलक्ष्य में कर्मा जयंती पर साहू समाज के द्वारा खिचड़ी खिलाया जाता है।

इस दौरान अध्यक्षता करते हुए संदीप साहू, सचिन पालेश्वर साहू, उपाध्यक्ष गीता कुंदन लाल, कोषाध्यक्ष धनसर साहू, चंद्र कुमार साहू, इतवारी साहू, कृष्ण कुमार, गोपाल साहू, पंचराम साहू, रामकुमार साहू, भगवान दास साहू, महेश्वर साहू, पुनीत साहू सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े