KASDOL NEWS: नशीली इंजेक्शन एवं अवैध गांजे की बिक्री पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन

(मोती लाल बंजारे)

KASDOL NEWS:  स्टार लाइन स्पोर्ट्स क्लब कसडोल के सदस्यों द्वारा शासकीय गुरुघासीदास स्कूल मैदान में नशीली इंजेक्शन की बोतल एवं सीरिंज मामले में थाना प्रभारी कसडोल को ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन में कहा कि स्कूल परिसर पर बहुत ही मात्रा में नशीली पदार्थ पड़ा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूली छात्रों एवं अन्य बालको द्वारा ये नशीली दवाई का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा कहा कि कुछ दिन पहले ही स्कूली छात्रों द्वारा गाँजे पीते हुए सी सी टीवी कैमरे में भी कैद हुये थे जिससे विद्यार्थियों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।

क्लब के सदस्यों ने बताया कि मैदान पर छोटे छोटे बच्चे फुटबॉल की ट्रेनिंग के लिए काफी समय से आ रहे है लेकिन नशीली पदार्थों को देखकर अचंभित है, इसलिए स्टार लाइन के सदस्यों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर नशीली दवा विक्रेता एवं अवैध गांजा तशकरो पर कार्यवाही करने की मांग किया गया है।

इन्हें भी पढ़े