KASDOL NEWS:  अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर के बीच फंसा, बड़ी दुर्घटना टला

(हेमन्त बघेल)

KASDOL NEWS:  राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी के कसडोल नगर के हडहा चौक में आज सुबह बड़ी दुर्घटना होते होते टला। दरअसल जानकारी के मुताबिक गिधौरी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक क्रमांक CG 10BQ 5678 अनियांत्रिक होकर नगर के ख़ुशी ढाबा के पास लगी डिवाइडर के बीचों बीच जा घुसी।

इस दुर्घटना में ट्रक चालक को किसी प्रकार की चोट नही पहुँची है। फिलहाल घटना के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रही हैं।

इन्हें भी पढ़े