नगर टुण्डरा में शारदीय नवरात्रि गरबा उत्सव में शामिल हुई कविता प्राण लहरे

नगर टुण्डरा में शारदीय नवरात्रि गरबा उत्सव में शामिल हुई कविता प्राण लहरे 

(मदन खाण्डेकर )

गिधौरी ।आदि शक्ति पूजन पर्व शारदीय नवरात्रि (Autumn Navaratri)के पावन अवसर पर नगर टुण्डरा (NAGAR TUNDRA ) में पहली बार (three day garba) तीन दिवसीय गरबा नृत्य उत्सव का आयोजन युवा संघर्ष मंच नगर टुण्डरा द्वारा किया गया ।आयोजन के प्रति नगर वासियों का भारी उत्साह देखने को मिला ,सभी दर्शकों ने ऐसी आयोजन आगामी वर्षों में भी होते रहने का सुझाव दिये।आयोजन के तृतीय दिवस समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुयी उन्होंने गरबा आयोजन को अपने ईष्ट देवों के प्रति आस्था एवं अपने नगर में सौहाद्रता एवं भाईचारे का प्रतीक बताते हुये सफल आयोजन के लिये आयोजकों की प्रशंसा किये।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मोती राम साहू ने किया ,विशिष्ट अतिथि के रुप में विक्रांत साहू सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार के साथ नगर के पार्षद एवं वरिष्ठ जन शामिल रहे।रोज रात 8 बजे से 11 बजे तक अलग अलग थीम पर गीत संगीत का चयन किया गया था जिसमें लगभग 100 प्रतिभागी शामिल होते रहे।अंतिम दिवस समापन पश्चात प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस आयोजन में राजमहंत पी के घृतलहरे,सतीश साहू,सुनील साहू (आई बी सी चैनल),राजेद्र साहू,घनश्याम बारले,प्रकाश साहू पत्रकार,सुभाष साहू,छोटेलाल देवांगन,दुलीचंद देवांगन,साधूराम देवांगन,झाडूराम बारले,पार्षदगण दिनेश देवांगन,रमाकांत साहू,रविशंकर बंजारे,युगल साहू,खेमचंद रात्रे,दिल साहू ,आयोजन समिति से हिमांशु साहू,हेमंत पटेल,देवेन्द्र साहू,जय सोनी,प्रशांत साहू ,राहुल केशरवानी,आशीष पटेल,राजेश साहू,मनीष साहू,पुरूषोत्तम साहू,संजय साहू,संदीप साहू,देवेन्द्र साहू,गौरव पटेल,अजय साहू सहित नगरवासी भारी संख्या में शामिल रहे।

इन्हें भी पढ़े