कृष्णा आजाद ने जनपद सदस्य के लिए भरे नामांकन

(नीलकमल आजाद)
पलारी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। इसी दौर मे जनपद पंचायत पलारी क्षेत्र क्र.9 से कृष्ण आजाद ने क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ से जनपद कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया ।कृष्णा ने कहा की मेरा उदेश्य जनपद सदस्य नहीं बल्कि जनसेवा है। जनपद सदस्य के माध्यम से क्षेत्र की जनता के अधिकारों को दिलाने के लिए और क्षेत्र की विकास करने चाहता हु । इस दौरान रामरतन साहू डाक्टर विनोद साहू गजानंद फेकर सुख ऊ रात्रे अखिलेश आजाद निरंजन आजाद आनंद सायतोडे गंगाराम जायसवाल संतराम पुरन शिव कुमार मनहरे के साथ छेत्र के सैकड़ो समर्थक उपस्थित रहे।