डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बरकरार रखने की मांग को लेकर कुर्मी समाज ने विधानसभा अध्यक्ष ड्रा रमन सिंह को सौंपा ज्ञापन

(नीलकमल आजाद)

पलारी। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज ने अपने केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. के. के. नायक के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम यथावत रखने की पुरजोर मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने केवल विधानसभा अध्यक्ष को ही नहीं,बल्कि राज्य के समस्त मंत्रियों के नाम भी ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि इस योजना का नाम बदला न जाए। समाज का मानना है कि डॉ.खूबचंद बघेल के नाम पर चल रही इस योजना को बदलने से उनकी विरासत और समाज के योगदान को अनदेखा किया जाएगा, जो उचित नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष गंभीरता से उठाएंगे। उन्होंने प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वे समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुक्यमंत्री से बात करेंगे ।

कुर्मी समाज के इस कदम से राज्य में एक नई चर्चा शुरू हो गई है, और अब सभी की निगाहें सरकार के आगामी फैसले पर टिकी हैं। समाज का यह प्रयास छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम साबित हो सकता है।इस दौरान प्रीतिनिधि मंडल में ड्रा के के नायक केंद्रीय अध्यक्ष ,केंद्रीय महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा,केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रवक्ता ऋषि वर्मा,संतोष कुमार आडील,केंद्रीय मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा,केंद्रीय युवा अध्यक्ष कपिल कश्यप ,राज प्रधान चंद्रशेखर परगनीहा, ठाकुर राम वर्मा, हरिराम वर्मा,चिंता राम वर्मा,चोवा राम बादल, दुर्गा टिकरिहा,आर सी वर्मा, भोला प्रसाद वर्मा आदि शामिल थे ।

इन्हें भी पढ़े