लवन चाकूबाजी : चाकूबाजी हत्या में शामिल मुख्य आरोपी राहुल गिरफ्तार, हत्या की घटना में शामिल एक अपचारी बालक भी गिरफ्तार, चाकू से मृतक की जंघा में ताबड़तोड़ वारकर दिया था घटना को अंजाम, एक अपचारी बालक सहित कुल 04 गिरफ्तार

(हेमंत बघेल) 

लवन। बीते शुक्रवार को प्रार्थी बनवारी निवासी वार्ड क्र. 01 लवन द्वारा थाना लवन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 20 सितंबर को मेरा पुत्र विजय जो की लवन नगर में गुपचुप चाट बेचने का काम करता है, वह अपनी दुकान बंद कर, घर के लिए सामान लेकर रात्रि 08:00 बजे लगभग वापस घर आ रहा था, इसी बीच अहिल्दा मोड लवन के पास मोहल्ले का ही फरार आरोपी अपने स्कूटी से आकर, पुरानी रंजिश पर से अपने पास रखे चाकू से मृतक के बाएं पैर के जांघ में ताबड़तोड़ वारकर मृतक को गंभीर चोट पहुंचाया। गंभीर चोट लगने से मृतक का जिला अस्पताल बलौदाबाजार में मृत्यु हो गया। इधर पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 389/2024 धारा 109(2), 103(1),61(2)क, 238 क, ख 249 क, ख बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को बचाने एवं उसे भगाने में मदद कर, प्रकरण में संलिप्त 02 आरोपी चंद्रशेखर उर्फ शेखर एवं देवेंद्र को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ पर यह भी पता चला था कि आरोपी राहुल गिरफ्तारी के डर से रायपुर साइड भाग गया है।

“टीम बनाकर पुलिस ने पकड़ा”

लवन पुलिस द्वारा टीम बनाकर साइबर सेल बलौदाबाजार की मदद से आरोपी राहुल को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश पर से मृतक की जंघा में ( MURDER BY SERIOUS STABBING WITH A KNIFE) चाकू से गंभीर वारकर हत्या करना स्वीकार किया गया। साथ ही हत्या की घटना करने के पश्चात उसके भागने में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी चंद्रशेखर एवं देवेंद्र द्वारा मदद करना भी बताया गया। इसके साथ ही पूछताछ पर, प्रकरण में तथा आरोपी का घटना में साथ देने में एक अपचारी बालक का भी संलिप्त होना पाया गया। विवेचना के क्रम में प्रकरण में 03(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। प्रकरण में आरोपी राहुल को विधिवत गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालक को विधिवत अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी…

1. राहुल उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र. 01 लवन थाना लवन

2. अपचारी बालक

इन्हें भी पढ़े