पलारी थाना मे लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 14एवं 15 को
(नीलकमल आज़ाद)
पलारी। सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात कार्यालय पुलिस द्वारा 14 जनवरी से 23 जनवरी 2025 ट्रक लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक इसी कड़ी में पलारी थाना के प्रांगण मैं शिविर का आयोजन किया गया है लाइसेंस बनवाने किच्छूक आवश्यक दस्तावेज वह निश्चित शुल्क के साथ उपस्थित हो सकते हैं. पलारी थाना मे 14एवं 15 जनवरी तक शिविर का आयोजन किये जायेंगे.लर्निंग लाइसेंस हेतु आवश्यक दस्तावेजो मे जन्म प्रमाण पत्र परिचय पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट फोटो मोटरसाइकिल शुल्क 350र और चार पहिए 550 रु लेकर पलारी थाना पहुंच कर बनवा सकते है.

