विश्व श्रमिक दिवस पर रोझनडीह में विधि जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
पंकज कुर्रे
पामगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर के सचिव श्रीमती प्रियंका अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ के अध्यक्ष व न्यायिक मजिस्ट्रेट पामगढ़ श्रीमती शीलू केसरी के मार्गदर्शन में 1 मई 2024 को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम रोझनडीह ( चण्डीपारा ) में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में पीएलवी गजानंद प्रसाद कश्यप ने कहा कि विश्व श्रमिक दिवस पर राष्ट्र के विकास में अपना अद्वितीय योगदान देने वाले समस्त श्रमिक भाइयों एवं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं , इसे हर वर्ष एक नए विषय के साथ मनाया जाता है , वर्ष 2024 का थीम है ” जलवायु परिवर्तन के बीच कार्य स्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है” । उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस दुनिया भर में श्रमिकों के प्रयासों का सम्मान करने और उन्हें शोषण से बचने के लिए मनाया जाता है।
नालसा की योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं, 11 मई 2024 को होने वाले लोक अदालत , बाल विवाह निवारण अधिनियम, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम, प्रथम सूचना रिपोर्ट, निशुल्क कानूनी सहायता, नालसा निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, मतदान के संबंध में कहा कि निर्भीक होकर मतदान निश्चित रूप से करें व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।
इस अवसर पर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पैरा लीगल वालंटियर, रोझनडीह( चण्डीपारा ) के सचिव उमेंदराम दिनकर, उप सरपंच हर प्रसाद बंजारे, रोजगार सहायक शनीर कुमार , उर्वशी मल्होत्रा , सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं सम्माननीय नागरिकगण उपस्थित रहे।