भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कसडोल ने किया पौधा रोपण, दिया पर्यावरण का संदेश

(हेमंत बघेल)
कसडोल। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) सेटेलाइट शाखा कसडोल द्वारा विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत टेमरी के प्राथमिक स्कूल व मीडिल स्कूल में बच्चों की अच्छी स्वस्थ व पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक राघव पांडेय ने खबर शतक.इन से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष वर्षा काल मे पौधा रोपण करना चाहिए। साथ ही पौधारोपण कर उसका संरक्षण करने की भी जिम्मेदारी लेना चाहिए। पौधारोपण के दौरान शाखा प्रबंधक राघव पाण्डेय , वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र साहू, दिलीप शुक्ला, सुनील पैकरा, टिकेश्वर चेलक स्कूल प्रधान पाठक, स्नेहलता साहू, जीवन लाल यादव, व शिक्षकगण, योगेश्वर साहू, नीलम साहू सुमित्रा पैकरा, संजय विजन ग्रामीणों में लेखराम विश्वकर्मा, कमलेश पैकरा, प्रेम सिंह पैकरा व सभी बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया।