ग्राम घटमडवा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

(मदन खाण्डेकर )
गिधौरी। ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस थाना गिधौरी द्वारा (illegal liquor sale) अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को गिधौरी थाना की पुलिस टीम द्वारा ग्राम घटमडवा में घेराबंदी कर, अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी शराब कोचिया* को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से ₹5600 कीमत मूल्य का कुल 28 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹200 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्र. 221/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर, आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है आरोपी- पप्पू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम घटमड़वा थाना गिधौरी ।