टुण्डरा हाईस्कूल में लगे ताले, एसडीएम के आश्वासन के बाद हुआ शाला प्रवेश उत्सव

(हेमंत बघेल)

टुंड्रा। नगर पंचायत टुण्डरा के बहुचर्चित जर्जर हाईस्कूल जिसे शासन द्वारा कंडम घोषित किया जा चुका है शाला प्रवेश उत्सव के दिन मुख्य गेट में ताला बंदी पूर्व घोषित सूचना के अनुरूप नगर अध्यक्ष मोती साहू एवं नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया। अनुविभागीय अधिकारी गिरौदपुरी रामरतन दूबे, तहसीलदार युवराज कुर्रे द्वारा मौके में पहुंचकर ताला खोलने का अनुरोध किया एवं 15 दिन के भीतर पुराने भवन को तोडने की कार्यवाही कर टेंडर की गतिविधि को शीध्र आगे बढाने का आश्वासन दिया गया। तब कहीं सहमति बन पायी एवं प्रवेश उत्सव के लिये ताला खोले गये। तालाबंदी के कारण कांग्रेस एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच लम्बे समय तक नोक झोंक होता रहा। मिली जानकारी के अनुसार एक करोड बीस लाख की वित्तीय स्वीकृति नवीन निर्माण हेतु एवं 5 लाख रुपये डिसमेंटल के लिये पूर्ववर्ती शासन काल में हुआ था। चूंकि अब सरकार बदल गयी है अतः अब भाजपा शासन के बेनर तले नये शिरे से कार्यवाही होने से टेंडर विलम्ब हो रहा है यही विवाद का विषय बना हुआ है, अब देखना होगा कि एसडीएम का आश्वासन समयबद्ध कितना कारगर साबित होता है।

इस दौरान दिनेश देवांगन, रविशंकर बंजारे, युवल साहू, खेमचंद रात्रे, सतीश साहू, पी के घृतलहरे, लतिश साहू, घनश्याम बारले, दिल साहू, रमाकांत साहू सहित नगरवाशी भारी संख्या में मौजूद रहें। स्कूल के प्राचार्य आर के बंजारे ने बताया कि बच्चों की पढाई पानी गिरते रहने में नहीं हो पाती ,सूखे रहने पर बरामदे में,अतिरिक्त कक्ष में,पेडों के नीचे आदि वैकल्पिक बयवस्था अनुसार अध्यापन कराया जा रहा है । ताला खोले जाने के बाद शाला प्रवेश कार्यक्रम कराया है, इसके अलावा नगर के अन्य सभी शासकीय स्कूलों एवं निजी शालाओं में विधिवत प्रवेश उत्सव मनाया गया।

इन्हें भी पढ़े