कोच की बेटी से प्यार, इतने करोड़ के मालिक हैं सुरेश रैना, जानें उनके 5 बड़े रिकॉर्ड…

Suresh Raina Birthday:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2005 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रैना ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और दमदार फील्डिंग से भारतीय टीम को कई बार जीत दिलाई है. वो ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट, बल्कि आईपीएल के भी दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से भी पहचाना जाता है. रैना उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने जो भी चाहा वो पाकर ही दम लिया. क्रिकेट में सफलता के झंडे गाड़ने वाले रैना की लव स्टोरी बेहद क्यूट है. वो कोच की बेटी पर ही दिल हार बैठे थे और उसे अपना जीवनसाथी भी बना लिया.