म. प्र. जन अभियान परिषद के नेतृत्व में जल संरक्षण हेतु बोरीबंधान कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ,प्रस्फुटन समितियो और सीएमसीएलडीपी छात्रों की सहभागिता

जमुना/ कोतमा अभियान परिषद सेक्टर क्रमांक 4 के ग्राम गंभीरवा टोला हनुमान टेकरी के पास जल संरक्षण हेतु बोरीबंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ग्रीष्म ऋतु में वहा के निवासरत पशु पक्षी प्यासे न रहे उन्हे परिषद के इस प्रयास से पीने का पानी उपलब्ध हो सके और प्यास से वो इधर उधर न भटके। इस नेक कार्य में ग्रामीणों एवं परिषद के सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओ द्वारा भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
आज के इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था पसान के कार्यक्रम समन्वयक दशरथ सिंह प्रस्फुटन समिति भलवाही की अध्यक्ष देववती ,प्रस्फुटन समिति बरतराई के सदस्य मोहन ,प्रस्फुटन समिति प्यारी न.2 के सदस्य जय कुमार, प्रस्फुटन समिति गंभीरवाटोला के अध्यक्ष रमेशलाल केवट ,प्रस्फुटन समिति चुकान के सचिव बेसाहन प्रजापति cmcldp छात्र रुक्मणि देवी स्वाति गुप्ता प्रांशु मिश्रा परामर्शदाता शिवानी सिंह ,कृष्णा देवी की सहभागिता रही।