गोंडवाना समाज का सामुहिक विवाह कार्यक्रम कल, 27 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र पर

(रौनक साहू)
कसड़ोल। गोंडवाना समाज एंव युवा संगठन लवन राज व्दारा 27 जोडे का सामूहिक विवाह रविवार को सम्पन्न होगा। समाज के रामाधीन ध्रुव एवं जगदीश ध्रुव व्दारा बताया गया कि कसडोल के समीपस्थ ग्राम देवरीकला में गोंडवाना समाज लवन राज व्दारा 27 जोडे का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है

जिसमें मुख्य अतिथि जनक राम ध्रुव विधायक बिन्द्रानवागढ होगें। वही अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप साहू विधायक कसड़ोल, शेषराज हरबंश विधायक पामगढ़, कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता गेंदराम ध्रुव अध्यक्ष गोड (ध्रुव ) समाज लवन राज करेगें।

इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि मे समाज के प्रमुख पदाधिकारी एंव स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। समाज के रामाधीन ने बताया कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिये पूरी तैयारी कर ली गई है जहां पूरे 27 जोडे का विवाह गोडी धर्म के तहत पूरे रिती रिवाज से किया जायेगा।