माधव गौ सेवा संगठन कसडोल का हुआ गठन, सर्वसम्मति से नागेश्वर साहू बनाये गए अध्यक्ष

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। नगर में कई वर्षों से नगर पंचायत कसडोल (NAGAR PANCHAYAT KASDOL) के कर्मियों के अलावा गौ सेवा से जुड़े लोग नगर के बेसहारा मवेशियों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग में बैठें मवेशियों के संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा था जिसके बाद इन कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर नगर के अन्य लोग भी इस मुहिम में शामिल होकर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नगर के आसपास मवेशियों को नगर के गौशाला में एकत्रित करने के साथ दुर्घटना में घायल मवेशियों की देखरेख किया जा रहा था इस दौरान नगर के लोगों के द्वारा उक्त गौशाला के लिए आवश्यकता अनुरूप सहयोग भी प्रदान किया जा रहा था लेकिन एक संगठन नही बनने के कारण उक्त गौशाला की उचित देखभाल के अलावा अन्य सामग्री की व्यवस्था में परेशानी हो रहा था इसके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ शासन से सहयोग भी बिना संगठन के संभव नही होने के कारण अब समिती के सदस्यों के द्वारा गुरुवार को माधव गौ सेवा संगठन कसडोल का गठन किया गया है। आपको बता दे कि सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से कांजी हाउस गौशाला में बैठक आहुतकर संगठन में मुख्य प्रमुख सलाहकार पुणेश्वर मिश्रा, भानु प्रताप साहू, संरक्षक विमल वैष्णव, अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष संदीप यादव, दिनेश साहू, सचिव अनिल घीवर, कोषाध्यक्ष दिलीप निर्मलकर एवं संयोजक टिकेश्वर वर्मा को बनाया गया है।