MADHYPRADESH NEWS:परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय पहुंचकर मंत्रियों से की मुलाकात

संजीत सोनवानी/संवाददाता 

MADHYPRADESH NEWS: डूमरकछार /पौराधार- कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट मंत्री( CABINET MINISTER)नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग एवं दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग म.प्र. शासन के समक्ष नगर परिषद डूमरकछार के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार चौरसिया ने नगर परिषद डूमरकछार,कोयलांचल क्षेत्र एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनहितैषी कार्यों को कराए जाने हेतू कई जनहितैषी मांगों को पूर्ण कराये जाने की बात रखी जिनमें से कुछ प्रमुख मांगे यह है

परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय पहुंचकर मंत्रियों से की मुलाकात
परिषद अध्यक्ष ने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्रालय पहुंचकर मंत्रियों से की मुलाकात

 

 

संभाग एवं जिले के अंतिम छोर पर स्थित कालोनियों एसईसीएल उपक्रम के द्वारा विभिन्न प्रयोजनों बावत लीज पर ली गयी अनुपयोगी भूमि, लीज समाप्त हो चुके भूमियो एवं लीज लेने का उद्देश्य पूर्ण हो चुके भूमियो का सर्वे कराकर राज्य सरकार के अधीन लिए जाने बावत ताकि भूमि का आवंटन शासकीय प्रयोजनों हेतू किया जा सके,नगर के युवाओं के सर्वागीण विकास हेतू पुस्तकालय

 

 

 

सह वाचनालय स्थापना हेतू राशि आवंटित करने बावत,निकाय क्षेत्र को खुले मे शौंच से मुक्त करने हेतू चलित शौचालय क्रय करने हेतू राशि आवंटित करने बावत,कोल इंडिया के एसईसीएल उपक्रम के हजारो खाली पडे मकानो को मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री योजना एवं नये योजना का सृजन कर क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को आवास आवंटित किये जाने,उपस्वास्थ्य केन्द्र डूमरकछार (पौराधार) मे रिक्त पडे एएनएम के पद की पूर्ति बावत, छठ घाट स्थल मे पिकनिक स्पॉट विकसित करने हेतू अनुदान राशि स्वीकृत करने ,

 

 

 

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता के संबंध मे नागरिक चेतना विकसित करने एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों के संचालन हेतू राशि आवंटन,विभिन्न विकास कार्य कराए जाने हेतू राशि स्वीकृत करने बावत,मढिया तालाब फुलसाय दफाई से बैगान टोला तक सीसी रोड निर्माण, डूमरकछार से फूलवारी टोला सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण,मंगल भवन निर्माण,शमशान घाट सौंदर्यीकरण,शव वाहन सहित अन्य प्रमुख मांगों को रखा गया सार्वजनिक एवं जनहित मुद्दों को संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्यों को कराये जाने का आश्वाशन मंत्रीद्वय के द्वारा परिषद के अध्यक्ष को दिया गया।

इन्हें भी पढ़े