BHOPAL NEWS:जैतहरी में जल प्रदाय का सफल प्रायोगिक परीक्षण जारी

संजीत सोनवानी /संवाददाता 

BHOPAL NEWS: नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा शहडोल जिले के जैतहरी में हर घर नल से जल पहुॅचने लगा है। यहॉ परियोजना का प्रायोगिक परीक्षण जारी है। जैतहरी में तिपान नदी( TIPAN RIVER) पर इंटैक वैल स्थापित किया गया है, वहीं जल शोधन के लिए 1.20 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र निर्मित किया गया है।

जैतहरी में जल प्रदाय का सफल प्रायोगिक परीक्षण जारी
जैतहरी में जल प्रदाय का सफल प्रायोगिक परीक्षण जारी

 

 

कस्बे में जल वितरित करने के लिए 43 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछाई गई है। जल संग्रहण के लिए 150 किलोलीटर का ओवर हैड टैंक निर्मित किया गया है, इसके अतिरिक्त पूर्वनिर्मित 500 किलोलीटर क्षमता के ओवर हैड टैंक का उपयोग भी किया जा रहा है। इस परियोजना से 11 हजार से अधिक की आबादी लाभन्वित हो रही है। जैतहरी में 2 हजार घरों को नल कनेक्शन से जोडने का लक्ष्य था, जिसे पूरा कर लिया गया है।

 

 

एक हजार घरों में मीटरयुक्त नल कनेक्शन दे दिए गए है। खासबात यह है कि मीटरयुक्त कनेक्शन होने पर हितग्राहियों को पानी की उपयोगिता के अनुसार ही भुगतान करना होगा। जैतहरी जल प्रदाय परियोजना की संचालन व संधारण सहित लागत लगभग 16 करोड रूपये है। इस परियोजना के पहले जैतहरी के रहवासी बोरिंग पर निर्भर थे जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता था, पानी की किल्लत भी बनी रहती थी।

 

 

 

 

जैतहरी निवासी ममता बताती है कि जब से स्वच्छ जल नल से आ रहा है तब से घर में सब स्वस्थ्य है जल जनित बीमारियों से छुटकारा मिला है। पानी भी समय पर मिल रहा है। रेवाराम बताते है कि पानी उचित दबाव के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। पहले पानी के लिए परेशान होना पड़ता था पर अब घर बैठे नल से जल मिल रहा है।

इन्हें भी पढ़े