क्रिकेट के महाकुंभ का हुआ आगाज पहले मैच में डीसीए शहडोल ने एसईसीएल सोहागपुर को किया पराजित

संजीत सोनवानी

बुढार।नगर के स्व.कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में अखिल भारतीय फ्रेंड्स गोल्ड कप का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ , कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक मैथिली शरण गुप्त रहे, फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देश की नामी गिरामी टीमें हिस्सा ले रही हैं।

 

पहले मैच में शहडोल ने दी एसईसीएल सोहागपुर को शिकस्त

लीग पद्धति से खेले जानी वाली इस प्रतियोगिता के पहले मैच में डीसीए शहडोल ने एसईसीएल सोहागपुर को आठ विकेट से पराजित किया , टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेकर शहडोल की धारदार गेंदबाजी के आगे एसईसीएल की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और बीस ओवरों में नौ विकेट पर महज 123 रन ही बना पाई , एसईसीएल की ओर से केवल महेंद्र सिंह ही टिक कर खेल पाए और अपनी टीम के लिए चालीस रनों का योगदान दिया , जवाबी पारी खेलते हुए शहडोल की टीम ने इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया और इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया, शहडोल की ओर से बल्लेबाज कार्तिक परिहार ने शानदार 77 रन बनाए । मैच में एम्पायर की भूमिका राकेश त्रिपाठी और आनंद त्रिपाठी ने निभाई वहीं कमेंट्री मो. कलाम, सुधीर शर्मा ने की स्कोरिंग का दायित्व मो. याह्या का रहा।

 

 

वीरेंद्र रहे मैच के हीरो
शहडोल की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले वीरेंद्र सिंह मैन ऑफ द मैच रहे , उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए उन्हें होटल बिलासा इंटरनेशनल के संचालक राजेश चमडिया की और से मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया।

इनकी रही उपस्थिति
उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मंच में हनुमान खंडेलवाल, पीके भगत, पुष्पेंद्र ताम्रकार ,विनोद पाठक , हर्ष पाठक , विजय ताम्रकार , अनिल सिंह, रश्मी सिंह आदि उपस्थित रहे ।

ये हैं आयोजन समिति के सदस्य
आयोजन समिति के सदस्यों में कैलाश विष्णानी, अनिल सोनी, श्रीनिवास द्विवेदी , अवधेश पाण्डेय(पिंटू), पवन नियर्सेस , जुगुल मिश्रा , राजीव त्रिपाठी , योगेंद्र सिंह , सुशील उपाध्याय , विक्रम सिंह , अमृतांशु मिश्रा अविनाश शर्मा प्रमुख हैं