नगर में सरपट दौड़ती ओवर लोड वाहनों पर नवागत नगर निरीक्षक से कार्यवाही कि दरकार

राकेश चंद्र

बिजुरी। थाना क्षेत्रांतर्गत चलने वाली भारी वाहनों के ओवरलोड के कारण आम जन जीवन प्रभावित होकर रह गया है। नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों से संचालित कोयला खदानों से निकलने वाली बडी़ वाहनें आवश्कता से कहीं अधिक भारक क्षमता वाहनों में भरकर वाहन को नगर के रास्ते सरपट दौडा़ते हैं जिस कारण उक्त मार्ग पर चलने वाले वाहनधारी अप्रयाशित घटनाओं से आशंकित रहते हैं।

 

बिजुरी, कोरजा एवं बहेराबांध खदान से निकलने वाली कोयला लोगों के लिए बनी मुसीबत

कोयला उत्पादन की नगरी बिजुरी के हसदेव क्षेत्र स्थित एसईसीएल कि कोरजा, बहेराबांध एवं बिजुरी खदान से निकलने वाली कोयला। बड़ी वाहनों में ओवरलोड होकर नगर के व्यस्ततम मार्ग पर सरपट दौड़ती है। उससे उन भारी वाहनों के कारण मार्ग पर आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसका मुख्य कारण यह है कि उक्त वाहनें बिना तिरपाल के ओवरलोड चलती हैं। मसलन आवागमन करने वाले राहगीर ऐसी स्थिती में स्वयं को सदैव अप्रयाशित घटनाओं के प्रति आशंकित मानकर आवागमन करने पर विवश हैं।

नगर कोतवाल को क्षेत्र कि कानून व्यवस्था के प्रति संजीदगी दिखाने कि है आवश्यक्ता

बिजुरी थाना क्षेत्र की अव्यवस्थित कानून व्यवस्था को किस कदर व्यवस्थित किया जाए इसका पूरा जिम्मा बिजुरी थाना में पदस्थ नवागत नगर निरीक्षक विकास सिंह एवं अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की जिम्मेवारी है। जिस पर नगर निरीक्षक श्री सिंह को मामले की संजीदगी समझते हुए क्षेत्रीय मसले को हल करने की आवश्यकता है।एवं नगर में बिन तिरपाल बेतरतीब दौड़ रहे ओवरलोड सरपट वाहनों पर न्यायदंड विधान संहिता के आधार पर कार्यवाही करना आवश्यक है। जिससे नगर भर में दौड़ रही बिन तिरपाल ओवरलोड वाहन चालक एवं मालिकों में कानून का भय व्याप्त रहे। और वह नियमापूर्वक कार्यों को अंजाम देने में आतुरता दिखाऐं।

इनका कहना है

अभी-अभी बिजुरी थाने में पदस्थापना हुआ है, आपसे जानकारी मिली है। तो बिन तिरपाल ओवरलोड वाहनों कि चैकिंग कि जाएगी। और यदी सत्यता पायी जाती है तो निश्चित तौर पर नियम पूर्वक कार्यवाई की जाएगी।

विकाश सिंह
नगर निरीक्षक
थाना बिजुरी जिला अनूपपुर

इन्हें भी पढ़े