महान विजय दशमी गुरूदर्शन मेला 11एवं 12अक्टूबर को खडुवा में

(मदन खाण्डेकर)
सिमगा। विगत वर्षों को भांति अगमधाम खडुवापुरी(सिमगा) में सतनामी समाज का गौरवशाली परम्परा अनुसार 11,12 एवं 13 अक्टूबर को महान विजय दशमी गुरूदर्शन मेला का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे प्रदेश से लोग भारी संख्या में शामिल होंगे।प्रथम दिवस10 बजे गुरू गद्दी पूजा एवं श्वेतखाम का पूजन अर्चन कर भब्य एतिहासिक मेले का शुभारंभ किया जायेगा।दूसरे दिवस 12अक्टूबर को प्रातः 9 बजे गुरूगद्दी पूजा कर जैतखाम में पालो चढाया होगा तत्पश्चात इतिहास के धरोहर मठ मंदिर(स्वर्गीय गुरुवंशजों) पहुंचकर सतलोकी गुरू अगमदास जी,ममतामयी मिनीमाता जी,राजराजेश्वरी करूणा माता जी,पूज्य कनका माता जी,सोनल दीदी गुरू जी की समाधि पर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा । दोपहर बाद गुरूदर्शन जुलुस मैदान भांटा तक पहुंच कर आमसभा के रूप में परिवर्तित हो कर जनसभा बनेगी जिसमें गुरूजन आशीर्वचनों से जनमानस को संबोधित करेंगे ।रात्रिकालीन 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा ।अगमधाम भवन में गुरूगद्दीनशीन गुरू विजय कुमार उर्फ गुरू अग्रमान ,जगत गुरू रूद्र कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री,बाल गुरु रीपुदमन,दीदी गुरू प्रियंका,राजराजेश्वरी कौशलमाता,मिनाक्षी उर्फ सरिता माता,निती दीदी गुरू एवं राजनंदनी दीदी गुरु पूरे तीन दिवस शामिल रह कर दर्शन लाभ देंगे।इस महति आयोजन में सभी राजमहंत ,जिला महंत,तहसील महंत,भंडारी,सांटीदार , संत समाज सहित अंचल के लाखों श्रद्धालु गुरू दर्शन लाभ लेने पहुंचेगे ।उक्त जानकारी वरिष्ठ राजमहंत ग्रुप से दशेराम खांडे, दिलीप घृतलहरे,सी आर टंडन,पी एल कोसरिया,पी के घृतलहरे,भुनेश्वर पात्रे,राजेश्वर भार्गव,बंशीलाल रात्रे आदि ने दी।