सतलोक आश्रम में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ महासमागम, हुए कई भव्य कार्यक्रम, संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में चल रहे विशाल भंडारे का हुआ समापन, पहुँचे लाखों श्रद्धालु

बैतूल। जिले के उड़दन में स्थित संत रामपाल जी महाराज जी के सतलोक आश्रम में कबीर साहेब जी के 627 वें प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में बीते 20 जून से चल रहे तीन दिवसीय अखंड पाठ प्रकाश की वाणी का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हो गया।

इस महासमागम में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें LED प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी के मुखारविंद से आध्यात्मिक सत्संग हुआ, तीन दिवसीय विशाल भंडारा, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान-देहदान के साथ ही निःशुल्क नाम दीक्षा की भी व्यवस्था की गई थी।

इस भव्य महासमागम में तीनों दिन लाखों श्रद्धालु उपस्थित रहें व समागम की शोभा बढ़ाई, खास बात यह रही कि इतने विशाल कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भगदड़ या अव्यवस्था देखने को नहीं मिली, श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए बस की व्यवस्था, बैठने खाने नहाने आदि से लेकर पार्किंग की सारी व्यवस्था आश्रम के सेवादारों ने बखूबी निभाई।

समागम में आए कई जन प्रीतिनिधगण व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि हमने कई कार्यक्रम देखे है लेकिन इस प्रकार की शांतिपूर्ण तरीके से व्यवस्था अन्य कही नही देखी यहां लाखों की तादाद में लोगों के आने के बाद भी उनकी व्यवस्था के लिए सारे कार्यकर्ता आश्रम के ही है,पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फ्री है।

इन्हें भी पढ़े