NH-43 बिलडेगी में बड़ा हादसा, कोयला से लदी तेज रफ्तार ट्रक पलटी, चालक घायल

(बबलू तिवरी)
जशपुर। पत्थलगांव क्षेत्र के NH-43 पर स्थित बिलडेगी के पास सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। झारखंड से जांजगीर-चांपा की ओर जा रही कोयला से लदी तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसे में ट्रक चालक को चोटें आई हैं। वहीं, ट्रक पलटने से खेतों में कोयला बिखर गया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।
बताया जा रहा है कि बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया।