थाना मुलमला क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई पकरिया में जुआ खेल रहे 10 जुआरी गिरफ्तार

(पंकज कुर्रे)
मुलमुला । पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में थाना मुलमुला पुलिस द्वारा SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे 10 जुआडियानों को पकड़ा
“जुआड़ियों का नाम”
मनीराम मेहर उम्र 50 वर्ष ग्राम पकरिया, अर्जुन यादव उम्र 50 वर्ष ग्राम पकरिया, इंदल यादव उम्र 37 वर्ष ग्राम पकरिया, मुन्ना यादव उम्र 49 वर्ष सा. पकरिया, भुवन भास्कर उम्र 49 वर्ष ग्राम पकरिया, राजु केंवट उम्र 32 वर्ष ग्राम पकरिया, रमेश टण्डन उम्र 40 वर्ष ग्राम पामगढ, श्रीपाल सोनवानी उम्र 34 सा. पामगढ वार्ड क्र. 03, सक्कुराम खुसरो उम्र 50 वर्ष सा. चण्डीपारा वार्ड क्र 02 थाना पामगढ़, अजय टण्डन उम्र 55 वर्ष सा. पामगढ़।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला एंव थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।