मेंऊ धान खरीदी केंद्र में बड़ी कार्रवाई, 201 बोरी अवैध धान जप्त, खाद्य निरीक्षक पामगढ़ ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा

(पंकज कुर्रे) 

पामगढ़ / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले में धान से संबंधित अवैध गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

खाद्य निरीक्षक पामगढ़ दीपक भारद्वाज ने बताया ग्राम मेऊ स्थित शासकीय धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र परिसर में अनधिकृत रूप से संग्रहित 201 बोरी धान बरामद की गई, जिसे तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया। जांच में पाया गया कि उक्त धान बिना किसी वैध दस्तावेज के खरीदी केंद्र के फड़ में रखा गया था। न तो इस धान का कोई गेट पास जारी किया गया था और न ही इसकी प्रविष्टि आवक पंजी (रजिस्टर) में दर्ज पाई गई।

धान के स्वामित्व के संबंध में खरीदी केंद्र प्रभारी तामेश्वर श्रीवास एवं गेट पास प्रभारी द्वारा किसी प्रकार की जानकारी न होना बताया गया।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7240976439